हजारीबाग
साइबर अपराधियों ने हजारीबाग जिले के डीसी नैंसी सहाय का फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाया है। मिली खबर के मुताबिक इससे लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है। इसकी सूचना मिलने के बाद हजारीबाग डीसी ने लोगों को इस बाबत सचेत किया है। कहा है कि मेरे नाम से बने व्हाट्सऐप अकाउंट से अगर किसी को कोई मैसेज आता है तो इस पर भरोसा नहीं करें। साथ ही अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को इस अकाउंट के नाम से पैसे मांगे जाते हैं, तो इसकी खबर तत्काल पुलिस को दें।
क्या अपील की है डीसी ने
हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा है कि इस नंबर से कोई कॉस या मैसेज आता है, तो उसका स्क्रीन शॉट या कॉल रिकॉर्रडिंग पुलिस को देने का प्रयास करें। कहा है कि फेक अकाउंट में उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल किया गया है। लोग इसके झांसे में न आयें। वहीं, डीसी के आदेश पर हजारीबाग के साइबर सेल को नजर रखने और इसकी पड़ताल करने का आदेश दिया गया है।
कहा, पुलिस को दें सूचना
मिली खबर के मुताबिक साइबर अपराधियों ने डीसी के फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट में जो नंबर इस्तेमाल किया है वो है, 7023051886। अकाउंट में नैंसी सहाय IAS लिखा हुआ है। लोगों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से इस अकाउंट से सावधान रहने की सलाह दी गयी है। किसी भी तरह के संदिग्ध मेैसेज आने पर इसकी सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -